अंधेर नगरी चैपट राजा….
प्रदेश में अंधेरा और राजधानी में अंधेरगिर्दी चल रही है, भोपाल 10 दिन से कलेक्टर विहीन है, नए कलेक्टर के लिए बोलियां लगाई जा रही हैं,,,, भोपाल अंधेर नगरी बन गया है तो प्रदेश का क्या हाल होगा… कहां ले जा रहे हैं कमलनाथ इस प्रदेश को…. ये बयान है प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का वे राजधानी में मीडिया से बात कर रहे थे।
शिवराज सिंह का सरकार पर तंज
भोपाल क्यों है कलेक्टर विहीन
बोलियां लग रही हैं पोस्टिंग के लिए
कैसे बचेंगी बेटियां…. कहां है कानून