
इंडिया फर्स्ट – भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। भारतीय टीम ने 48.3 ओवर में 7 विकेट पर 336 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और कुलदीप यादव खेल रहे हैं। गिल ने वनडे करियर में पहली बार दोहरा शतक जमाया है। वे सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले भारतीय भी बने। गिल ने 19 पारियों में यह मुकाम हासिल कर विराट कोहली और शिखर धवन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। यह गिल की करियर बेस्ट इनिंग है। इससे पहले 130 रन उनका बेस्ट स्कोर था। गिल ने हार्दिक पंड्या (28 रन), सूर्यकुमार यादव (31 रन) और रोहित शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कीं। गिल ने पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 74, सूर्या के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े।
indiafirst.online