गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान आजीवन कारावास वाले 182 कैदी भी रिहा करेंगे

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

द्वितीय विश्वयुद्ध के भूतपूर्व सैनिकों और इसमें हिस्सा लेने वाले दिवंगत सैनिकों की पत्नियों की सम्मान निधि में मध्यप्रदेश सरकार इजाफा करने जा रही है। गृहमंत्री एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सम्मान निधि अब 15 हजार रुपए प्रतिमाह दी जाएगी।

 

द्वितीय विश्व युद्ध के नॉन पेंशनर भूतपूर्व सैनिक और दिवंगत सैनिकों की पत्नियों को अभी 8 हजार रुपए प्रतिमाह सम्मान निधि दी जा रही है। वर्तमान में मध्यप्रदेश में द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लेने भूतपूर्व सैनिक और उनकी पत्नियों की संख्या 112 है। इनमें 2 भूतपूर्व सैनिक हैं। 2 भूतपूर्व सैनिकों की पत्नियां हैं।

भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में गृहमंत्री ने यह भी बताया कि 15 अगस्त को आजीवन कारावास की सजा काट रहे 182 कैदी रिहा किए जाएंगे। हालांकि, इसमें कुछ शर्तें हैं। जिन बंदियों की सजा में अपील लंबित है, तो ऐसे केस में निराकरण के बाद ही इनकी रिहाई हो सकेगी।

INDIAFIRSt.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…