Story of Sister’s Relationship. JIJI MAA . जीजी माँ ।

टी वी चैनल्स पर यूं तो धारावाहिकों की कतार लगी है लेकिन अच्छी पटकथा और पारिवारिक संबंधों के मूल्यों को दर्शानें वाले सीरियल्स दर्शकों पर अपनी अलग छाप छोड़ते हैं…बहनों के रिश्तों के खूबसूरत ताने बाने से सजा ऐसा ही एक सीरियल स्टार भारत पर आ रहा है जीजी मां..जिसकी स्टारकास्ट से बात की इंडिया फर्स्ट न्यूज ने…
बड़ी बहन दोस्त भी होती है और मां का फर्ज भी निभाती है…बहनों के इस खूबसूरत रिश्तों से सजा धारावाहिक जीजी मां स्टार भारत पर 9 नवंबर से आ रहा है…धारावाहिक के प्रमोशन के सिलसिले में भोपाल आईं इस सीरियल में जीजी मां का किरदार निभा रहीं तन्वी डोगरा और राजीव पॉल ने इंडिया फर्स्ट से बात की…ये दोनों ही कलाकार अपनी बेहतरीन अदाकारी से टीवी की दुनिया में अपना लोहा मनवा चुके है…इन्होने बताया कि किस तरह ये धारावाहिक दो बहनों के मजबूत रिश्तों की कहानी कहता है…ब्यूरो रिपोर्ट इंडिया फर्स्ट न्यूज भोपाल

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…