ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान को कोर्ट का झटका अभी जेल में ही रहेंगे सुशील कुमार,

  • इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।
  • दिल्ली की अदालत ने ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में जमानत से इनकार किया। सुशील कुमार पर 5 मई को युवा पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। दरअसल, मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के छत्रसाल स्टेडियम में फ्लैट खाली कराने को लेकर पहलवानों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे, जिसमें पांच पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, गंभीर रूप से घायल युवा पहलवान सागर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।
  • सुशील कुमार ने अदालत में आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया है। उनकी ‘दोषपूर्ण छवि’ पेश की है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवाजी आनंद मंगलवार को सुशील कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुनाया।

पीड़ित और शिकायतकर्ता की ओर से पेश हुए अधिवक्ता नितिन वशिष्ठ ने कहा कि कुमार को जमानत पर रिहा नहीं किया जाना चाहिए। कारण है कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना अभी बाकी है। कुमार के साथ मिल कर वो लोग गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।

पद्मश्री समेत कई अवॉर्ड से नवाजे जा चुके सुशील को दिल्ली पुलिस ने लंबी छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। जांच में सुशील के कई गैंगस्टरों से सांठगांठ की बात सामने आई थी। पुलिस को यह भी पता लगा है कि गैंगस्टरों के गुर्गे छत्रसाल स्टेडियम में आते थे।

Comments are closed.

Check Also

हिटमैन रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने t-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक बनाया. भारतीय कप्तान…