
इंडिया फर्स्ट। यरुशलम। यरुशलम में एक फिलस्तीनी ने यहूदियों के समूह पर तेज रफ्तार कार चढ़ा दी। इसमें एक 6 साल के बच्चे समेत दो की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।
इस तरह से सरेआम यहूदियों पर हमला करने वाले युवक की पहचान 31 साल के हुसैन कराकेह के तौर पर हुई। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद एक ऑफ ड्यूटी पुलिस वाले ने हुसैन कारकेह को गोली मार दी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। हमले को लोन वुल्फ अटैक कहा गया है।
indiafirst.online