उज्जैन :। धन्वंतरि आयुर्वेद वेलनेस सेंटर का शुभारंभ ।

इंडिया फ़र्स्ट । उज्जैन । उज्जैन के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने शुक्रवार को उज्जैन का दौरा किया । मंत्री जगदीश देवड़ा ने उज्जैन के धन्वंतरि आयुर्वेद विद्यालय में नवनिर्मित वेलनेस सेंटर का भी उद्घाटन किया ।

इस दौरान करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया । मध्यप्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने उज्जैन में ओपन जेल का भी लोकार्पण किया । इस जेल में 20 बंदियों को रखा जाएगा । मंत्री जगदीश देवड़ा के साथ इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व मंत्री और विधायक पारस जैन भी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि शिवराज सरकार, विकास यात्राओं के ज़रिये पूरे मप्र में विकास कार्यों का ना केवल शुभारंभ कर रही है बल्कि आम लोगों का फ़ीडबैक भी ले रही है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…