‘ हमलावर ‘ हीरो क्यो ?? | Exclusive | India First News

केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने, पदमावती फिल्म को लेकर, एक और विवादित बयान दिया है। उमा भारती ने एक खुला पत्र जारी करते हुए, एसिड अटैक करने वालो को , अलाउद्दीन खिलजी का वंशज क़रार दिया है। इससे पहले उमा भारती ने ट्वीट कर के, एतिहासिक तथ्यो को तोड़ मरोड़कर पेश करने को लेकर, अपनी आपत्ति जताई थी।

बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने, ट्वीट कर के, लिखा कि रानी पद्मावती के विषय पर मैं तटस्थ नही रह सकती। मेरा निवेदन है कि पद्मावती को राजपूत समाज से न जोड़कर भारतीय नारी के अस्मिता से जोड़ा जाए। और अब उन्होने एक खुला पत्र लिखकर, एसिड अटैक करने वालो को अलाउद्दीन खिलजी का वंशज करार दिया है।

दरअसल फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की बात को लेकर श्रीराजपूत करणी सेना सहित कई संगठन इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। इनका कहना है कि फिल्म में महारानी पदमावती को अलाउद्दीन की प्रेमिका के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है तो वहीं चित्तौड़गढ के इतिहास को लेकर लिखी गई किताबों और किवदंतियों में इस बात कही उल्लेख नहीं है कि महारानी पद्मिनी कभी अलाउद्दीन खिलजी से मिली हो। www.indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी पूजा विधि

इंडिया फर्स्ट। अयोध्या। धर्म। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया सोमवार …