#MP FIRST केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भगवत कराड बोले- PM स्वनिधि स्कीम में MP के 6.5 लाख लोगों को लोन दिया

इंडिया फर्स्ट | भोपाल |

भोपाल में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ की PM स्वनिधि योजना का रिव्यू करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भगवत कराड ने कहा, ‘आने वाले समय में स्व निधि महोत्सव मानने की तैयारी की जा रही है। देश भर में हम योजना का रिव्यू कर रहे हैं। आज 5वीं रिव्यू मीटिंग है। 31 सितंबर को उत्तरप्रदेश – उत्तराखंड में रिव्यू करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘इकोनॉमी बढ़ाने के लिए मनी सर्कुलेशन में गरीब लोगों की मदद करने का काम प्रधानमंत्री के निर्देश पर किया जा रहा है। इसमें बैंक और अर्बन डिपार्टमेंट के साथ बैठक कर रहे हैं। PM स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत वेंडर्स को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 10 हजार, 20 हजार और 50 हजार तक लोन उपलब्ध करा रहे हैं। लोन पर 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान केंद्र सरकार दे रही है।’

https://youtube.com/live/xXDL6dT3IEo?feature=share

आगे कहा, ‘इस योजना में वेंडर के साथ उसकी फैमिली का भी प्रोफाइल तैयार किया जाएगा। यह काम नगरीय विकास विभाग करेगा। इन्हें केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा। स्कीम दिसंबर 2024 तक लागू रहेगी।’

उन्होंने बताया, ‘देश भर में योजना में 76 लाख आवेदन आए हैं। 62.4 लाख स्वीकृत हुए हैं। MP में 7.36 लाख आवेदन आए हैं, जिसमें 6.5 लाख लोगों को लोन दिया गया है।’ indiafirstnews.online

Comments are closed.

Check Also

विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित

इंडिया फर्स्ट। भोपाल । मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभ…