जेएनयू में छत्रपति शिवाजी महाराज की ‘बर्बरता’ पर बवाल

इंडिया फर्स्ट। नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने रविवार को वामपंथी कार्यकर्ताओं पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उनके चित्र को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया। वामपंथी कार्यकर्ताओं पर छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को छात्र गतिविधि केंद्र की दीवारों पर शिवाजी महाराज का चित्र लगाया गया था, और एबीवीपी सदस्यों ने आरोप लगाया कि वामपंथी कार्यकर्ताओं के एक समूह द्वारा तोड़फोड़ की गई थी। एबीवीपी जेएनयू के सचिव उमेश चंद्र अजमेरा ने कहा, “आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है। हमने छात्र गतिविधि केंद्र के बाहर दीवारों पर शिवाजी महाराज का चित्र श्रद्धांजलि के रूप में लगाया था।”

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…