
इंडिया फर्स्ट ग्वालियर संवाददाता सुकांत सोनी ।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों का लोन प्रदान ना करने पर परेशान अधिकारियों के साथ ग्वालियर नगर निगम सभापति मनोज तोमर एवं अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता ने अन्य निगम कर्मचारियों के साथ भारतीय स्टेट बैंक रॉक्सी पुल पर पहुंचकर बैंक के अधिकारियों के समक्ष गांधीगिरी की. इस दौरान निगम सभापति और अधिकारी यहां बैंक में साफ सफाई करते हुए नजर आए।
निगम सभापति मनोज तोमर का कहना है कि हितग्राही पिछले लंबे समय से बैंक में स्वर निधि योजना का लाभ लेने के लिए लोन के लिए चक्कर काट रहे थे लेकिन बैंक के अधिकारियों द्वारा उन्हें चलता कर दिया जाता था जिसके बाद निगम ने अधिकारियों से निवेदन भी किया लेकिन एसबीआई बैंक द्वारा सुनिधि योजना के 10000 20000 से लेकर ₹200000 तक छोटे-छोटे लोन मंजूर करने में आनाकानी की जा रही है जिसके चलते मजबूरन गांधीगिरी करना पड़ी है जब तक बैंक प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के आवेदन मंजूर नहीं किए जाते हैं यह गांधीगिरी जारी रहेगी तो वही निगम सभापति और अधिकारी कर्मचारियों की गांधीगिरी देखकर यहां बैंक अधिकारियों के भी हाथ पैर फूल गए और वे निगम अधिकारियों और सभापति को मनाते हुए नजर आए.indiafirst.online