Ahmedabad: केजरीवाल ने जिस के घर किया भोजन वो बीजेपी का फैन

इंडिया फर्स्ट। अहमदाबाद

केजरीवाल को घर पर बुलाकर खाना खिलाने वाला ऑटो ड्राइवर विक्रम दंताणी शुक्रवार को फिर चर्चा में आ गया। वजह थी कि वे अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पहुंचे थे। सिर पर भगवा टोपी और गले में कमलछाप गमछा थ। मोदी सर का फैन हूं। जब भी जरूरत पड़ती है, भाजपा ही मदद करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। शुक्रवार सुबह उन्होंने गांधीनगर में वंदेभारत ट्रेन को और अहमदाबाद में मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान पीएम ने एक जनसभा की, जिसमें ऑटो ड्राइवर विक्रम दंताणी भी पहुंचे थे।यहां उन्होंने ऑटो ड्राइवरों की एक सभा को संबोधित किया था। इस दौरान विक्रम ने उन्हें अपने घर खाने पर आमंत्रित किया। उनका निमंत्रण केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया और उनके घर खाने पर पहुंचे थे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

मोदी सरनेम केस-राहुल की 2 साल की सजा बरकरार

इंडिया फर्स्ट। अहमदाबाद। गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी की …