दिल्ली में ऑफिस से घर लौट रही महिला की हत्या

इंडिया फर्स्ट। दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार में सोमवार को एक 32 साल की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब महिला ऑफिस से घर आ रही थी। बदमाशों ने सड़क पर रोक कर उसे गोली मार दी। आसपास के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

मृतका की पहचान ज्योति के रूप में हुई है। वह फ्लिपकार्ट के कूरियर डिपार्टमेंट में काम करती थी। सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह ऑफिस से घर लौट रही थी। महिला स्कूटी पर सवार थी। इस बीच दो लोगों ने उसे पेट में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर महिला की स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गए।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…