‘काबुल एयरपोर्ट से भी बुरे हालात’, अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसते हजारों लोगों का वीडियो वायरल

अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर जुटे हजारों लोग
तालिबान शासन के बाद देश छोड़ने की कोशिश 
अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर जब देश छोड़ने के लिए आतुर लोगों के विमान पकड़ने की तस्वीरें आई तो पूरी दुनिया हैरान हो गई थी. अफगानिस्तान से बड़ी संख्या में लोगों का निकलना जारी है. इस बीच अब एक और तस्वीर सामने आई है, जो बताती है कि कितना बड़ा संकट इस वक्त चल रहा है.  
अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बॉर्डर पर हजारों अफगान नागरिकों की भीड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो पाकिस्तान में घुसना चाहता है.  ये वीडियो स्पिन-बोलदाक बॉर्डर का है, यहां सीमा पर लोग गेट खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि पाकिस्तान में जाकर रहा जा सके.  

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…