प्रधानमंत्री मोदी UAE रवाना पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे

इंडिया फर्स्ट। UAE।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के UAE दौरे पर रवाना हो गए हैं। वे यहां UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके अलावा वे ‘अहलन मोदी’ (हेलो मोदी) कार्यक्रम में UAE में रह रहे भारतीय समुदाय के करीब 65 हजार लोगों को संबोधित भी करेंगे।

PM मोदी 14 फरवरी को राजधानी अबु धाबी में देश के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे एक दिन के दौरे पर कतर रवाना होंगे। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

SURPRISE INSPECTION IN BARAMULLA HIGHLIGHTED NEGLIGIENCE .

INDAFIRST. BARAMULLA. JAHANGIR MALIK Principal GMC Baramulla Dr. (Prof.) Majid Jahangir to…