क्रिकेट में अब बैट्समैन या बैट्समेन नहीं बैटर कहा जाएंगा Mcc ने नियमों में किया संशोधन

इंडियाफर्स्‍ट ब्‍यूरों। मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब MCC ने बुधवार को एक बड़ी घोषणा की। उसने क्रिकेट के नियमों में बदलाव करते हुए बैट्समैन या बैट्समेन के स्थान पर जेंडर न्यूट्रल टर्म ‘बैटर’ या ‘बैटर्स’ इस्तेमाल करने का ऐलान किया है। इन बदलावों को Mcc कमेटी ने अप्रूव कर दिया है। इससे पहले क्लब की विशेष लॉ सब-कमिटी ने इस पर फैसला लिया था।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘mcc को लगता है कि जेंडर न्यूट्रल शब्दावली इस्तेमाल करने से क्रिकेट के इस स्टेटस को नई ताकत मिलेगी कि वह सबके लिए है। ये बदलाव इस दिशा में पहले से ही चले आ रहे विकास क्रम का एक हिस्सा है। इसके साथ ही यह खेल के प्रति mcc की एक वैश्विक जिम्मेदारी का भी हिस्सा है।’
ये बदलाव फौरन प्रभाव में आ गए हैं और lords.org/laws पर भी इन्हें पब्लिश कर दिया गया है। कई सरकारी संस्थाएं और मीडिया संस्थाएं पहले ही प्लेइंग कंडीशन और रिपोर्टिंग में बैटर शब्द का इस्तेमाल कर रही हैं।

Read more : https://indiafirst.online/congress-bjp-narottam/

2017 की कोशिश 2021 में सफल

क्रिकेट जगत में लंबे समय से इस शब्द को बदलने की मांग हो रही थी और इसे फील्डर और बॉलर की तर्ज पर ही बैटर करने की मांग थी, जो अब सच हो गई है. 2017 में भी इसे लेकर चर्चा हुई थी, लेकिन तब बदलाव नहीं हुआ था. MCC ने अपने बयान में बताया, कि 2017 में क्रिकेट संचालन की सर्वोच्च संस्था आईसीसी और महिला क्रिकेट से जु़ड़े प्रमुख लोगों के साथ हुई चर्चा के दौरान ‘बैट्समन’ को जारी रखने पर सहमति बनी थी. बयान में कहा गया है.

इस दरम्यान (2017 के बाद) बैटर शब्द का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ा है और आज लिया गया फैसला उसका ही नतीजा है. बैटरका इस्तेमाल स्वाभाविक है, जो कानूनों में पहले से ही मौजूद बॉलर और फील्डर शब्दों के ही समान है.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…