पीएम मोदी से मिले क्वालकॉम के सीईओ, भारत के साथ 5जी पर काम करने की जताई इच्छा

इंडियाफर्स्‍ट ब्‍यूरों। अमरीका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्लोबल सीईओज के साथ बैठक चल रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को क्वालकॉम के अध्यक्ष और सीईओ क्रिस्टियानो आर. आमोन से चर्चा की। इस दौरान PM मोदी ने भारत द्वारा प्रदान किए जाने वाले व्यापक अवसरों पर प्रकाश डाला।

Read more :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच आज होगी मुलाकात

वहीं, क्रिस्टियानो आर. आमोन ने भारत के साथ 5जी और अन्य क्षेत्रों में काम करने की इच्छा व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होटल विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल, वाशिंगटन डीसी में  क्रिस्टियानो आर. आमोन, अध्यक्ष और सीईओ, क्वालकॉम के साथ बैठक कर भारत टेक्नोलॉजी के अवसरों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी और क्रिस्टियानो आर. आमोन, अध्यक्ष और सीईओ, क्वालकॉम ने भारत में हाई-टेक सेक्टर में निवेश के अवसरों पर बात की। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकॉम मैन्युफैक्चरिंग पीएलआई योजनाओं पर भी चर्चा की। पीएम मोदी के साथ चर्चा करने के बाद जनरल एटॉमिक्स के अध्यक्ष और सीईओ विवेक लाल ने कहा, यह एक बेहतरीन बैठक थी। हमने प्रौद्योगिकी, भारत में नीतिगत सुधारों और निवेश के दृष्टिकोण से अपार संभावनाओं पर चर्चा की।

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…