गोवा हवाई अड्‌डे पर दिव्यांग ब्रिटिश महिला से जबरन वसूली

इंडिया फर्स्ट। पणजी। गोवा एयरपोर्ट पर कर्मचारियों द्वारा एक बुजुर्ग ब्रिटिश महिला को परेशान करने का मामला सामने आया है। दिव्यांग महिला और उसके सामान को फ्लाइट तक पहुंचाने के एवज में एयरपोर्ट पर तैनात तीन कर्मचारियों ने उससे विदेशी मुद्रा सहित 4 हजार रुपए वसूल लिए। महिला की शिकायत पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने तीनों कर्मचारियों पर एक्शन लिया है।

ब्रिटिश महिला कैथरीन फ्रांसेस वोल्फी 62 साल की हैं। वह दिव्यांग हैं और व्हीलचेयर से चलती हैं। उन्हें TUI एयरलाइंस से गोवा से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जाना था। उन्हें ओर उनके सामान को फ्लाइट तक पहुंचाने के लिए मदद करने वाले कर्मचारियों ने उसे डराया और पैसों की मांग की।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…