
इंडिया फर्स्ट न्यूज़। पाकिस्तान। पाकिस्तान की चर्चित फैशन डिजाइनर खदीजा शाह इन दिनों चर्चा में हैं. पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की पुलिस ने खदीजा शाह को गिरफ्तार किया है. उन्हें 9 मई की हिंसा के दौरान लाहौर में कॉर्प्स कमांडर हाउस जिन्ना हाउस पर हमले का मुख्य आरोपी माना जा रहा है।
खदीजा शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले खदीजा ने कहा था कि वे खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करेंगी. लेकिन शाह ने ऐसा नहीं किया. खदीजा के पति और परिवार के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया था।
indiafirst.online