
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। संवाददाता राजेन्द्र बाजपेयी जगदलपुर
धर्मांतरण को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि काँग्रेज़ के साढ़े चार साल के कार्यकाल में एक भी धर्मांतरण नहीं हुआ है । कोई साबित कर दे तो वे राजनीति से इस्तीफा दे देंगे । बस्तर में धर्मांतरण को लेकर हो रहे विरोध को लेकर आबकारी व प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहां है कि जो धर्म परिवर्तन हुआ है वह भाजपा के शासनकाल में ही हुआ है ।
ऐसे में भाजपा धर्मांतरण को लेकर गंदी राजनीति कर रही है उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धर्मांतरण के नाम पर भाजपा के नेता ओछी राजनीति कर रहे हैं ।जिन लोगों की मृत्यु हो जा रही है उनको दफन करने के लिए भी विरोध कर रहे हैं ।
मृतात्मा की लाश पर राजनीति करना उचित नहीं है ।उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कोई मुद्दा नहीं है बीजेपी जबरन इसे मुद्दा बनाने की कोशिश में जुटी हुई है
उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मंत्री कवासी लखमा को धर्मांतरण के विषय में बोलने का कोई अधिकार नहीं है ।उनके कार्यकाल में ही बस्तर में धर्मांतरण जोरो से हो रहा है और उसे रोकने के लिए मंत्री कवासी लखमा को फिक्र नहीं है जिससे इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है ।केदार ने किसी के नाम का उल्लेख न करते हुए कहा कि उनके अधिकारी ही इस बात की पुष्टि कर रहे हैं ।आज उनके कांग्रेस की सरकार में जिस तरह से धर्मांतरण बढ़ रहा है और आदिवासियों परजो अत्याचार बढ़ रहा है उसके कारण से मूल आदिवासी और धर्मांतरित मतांतरित लोगों के बीच वर्ग संघर्ष की स्थिति आई है ।नारायणपुर और कोंडागांव की घटना इसका ज्वलंत उदाहरण है ।इसके बाद भी आप उन लोगों के साथ खड़े रहते हैं जो आदिवासी संस्कृति और परंपरा को खत्म करना चाहते है । उनसे आपको माफी मांगनी चाहिए |iNDIAFIRST.ONLINE