शिवपुरी : गैस पाइपलाइन में आग लगने के बाद मकान में ब्लास्ट

इंडिया फर्स्ट। शिवपुरी।

शिवपुरी में एक मकान में गैस सप्लाई पाइपलाइन में अचानक आग लग गई। इसके बाद तेज धमाका हो गया। हादसे में घर में मौजूद 4 लोग झुलस गए। ब्लास्ट के बाद छत से उछले पत्थर लगने से कुछ और लोग घायल हो गए।

 

हादसा बुधवार रात करीब 7.30 बजे फतेहपुर टॉकीज रोड पर हुआ। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

जिस मकान में हादसा हुआ, वह पंचायत सचिव राघवेंद्र लोधी का है। उनके घर के नीचे बनी नाली में सबसे पहले आग भड़की। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। वे कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अचानक घर के ऊपरी हिस्से में तेज धमाका हो गया।

 

हादसे में राघवेंद्र, उनकी पत्नी रानी लोधी, बेटी काव्यांजलि के अलावा उनके घर में मौजूद उज्जवल भार्गव 50 से 70 फीसदी झुलस गए। वहीं, पड़ोसी जयप्रकाश धाकड़ और रितेश कुशवाह समेत कुछ लोग पत्थर लगने से घायल हुए। राघवेंद्र और रानी की हालत गंभीर है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…