सुविचार
क्रोध में सारी शक्ति खो जाती है
मौन में सारी शक्ति बच जाती है
यह शक्ति स्वास्थ को लाभ पहुंचाती है
क्रोध करे पर शक्ति को बचा के रखे
पंचांग
तारीख – 17 जून 2019
दिन – सोमवार
नक्षत्र – ज्येष्ठा
तिथि – पूर्णिमा
मेष
आज दिन थोड़ा कठिन रहेगा
मेहनत अधिक करनी होगी
अकेले कार्य ना करे मित्रो को मदद ले
भगवान शिव जी की आराधना करे
वृषभ
बहुत अच्छा और खुशखबरी का दिन
आपकी की गई मेहनत रंग लाएगी
कुछ नया सोचेंगे जो सफल भी होगा
हल्के रंग के वस्त्र पहने सफलता मिलेगी
मिथुन
खुशखबरी मिलेगी और तनाव कम होगी
व्यक्तिगत कार्य में सफलता प्राप्त होगी
दिन बहुत अच्छा उत्तम सफलता मिलेगी
भगवान को मिश्री का भोग लगाए
कर्क
आज आप अकेले कार्य करेंगे
आज गोपनीयता बनाए रखे
कार्य की गति तेज़ रखे, आलस्य ना करे
घर के बुजुर्गो का आशीर्वाद ले
सिंह
आज अपका दिन अच्छा है
कार्य सफल होंगे, सोच अच्छी है
क्षेत्र के अनुभवी लोगो से मुलाक़ात होगी
मिठाई खिलाए लाभ मिलेगा
कन्या
एक जगह बैठकर कार्य करे
रुके कार्य करे अच्छा होगा
नए कार्य का शुभारंभ आज ना करे
नया कार्य करे तो मित्र की मदद जरूर ले
तुला
दिन अच्छा पर वाणी पर संयम रखें
उग्र होने से कार्य बाधित होगा
शांति का परिचय दे लाभ मिलेगा
दिक्कत नहीं आएगी दिन अच्छा निकलेगा
वृश्चिक
दिन अच्छा , तनावमुक्त रहे
सफलता प्राप्त होगी
जैसा सोचेंगे वैसा नहीं होगा
लाभ मिलेगा दिक्कत नहीं होगी
धनु
आज अपका दिन अच्छा है
जिनके भरोसे बैठे है उसका फायदा नहीं है
अकेले मेहनत करे बेहतर होगा
झूठा स्वार्थ ना रखे सफलता मिलेगी
मकर
अच्छे लाभ मिलेंगे, काम पूरे होंगे
नए लोगो से मिलना होगा
जिस क्षेत्र में है वहां से मौके मिलेंगे
इन मौकों पर चलेंगे तो सफलता मिलेगी
कुंभ
व्यापार को बढ़ाने के लिए प्रयास करे
नौकरी ढूंढ़ना शुरू कर सकते है
प्रयास आपकी तरक्की में सहायक सिद्ध होगा
दोपहर के बाद लिए कार्य में सफलता मिलेगी
मीन
आज अपका दिन अनुकूल रहेगा
मित्रो के साथ दिन बिताए अच्छा रहेगा
मित्रो का मार्गदर्शन लाभकारी सिद्ध होगा
मित्रो को मिठाई खिलाए
आज का रामबाण
मूल संज्ञक नक्षत्र और सोमवार के दिन का योग
शिव मंदिर में तिल के द्वारा अभिषेक करे
जिनका ज्येष्ठा का मूल है वो अभिषेक अवश्य करे
तरक्की में सहायक सिद्ध होगा , शुभ होगा