अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा रिकॉर्ड, वीकेंड पर कमाए इतने करोड़

अक्षय कुमार और वाणी कपूर की फिल्म ‘बेल बॉटम’ जबरदस्त धूम मचा रही है. बड़े अर्से बाद कोई फिल्म थिएटर में रिलीज हुई है और सभी की नजर उनकी कमाई पर लगी हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कमाल कर रही है. फिल्म ने वीकेंड पर यानी चौथे दिन भी काफी अच्छी कमाई की है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुमान के मुताबिक, अक्षय की फिल्म ने चौथे दिन करीब 4.20 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस लिहाज से फिल्म बहुत अच्छा खासा कमा रही है. 
अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ ने 3 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. वीकेंड पर फिल्म की कमाई में काफी इजाफा भी हुआ है. जहां शनिवार को फिल्म ने 3.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं रविवार को फिल्म ने 4.20 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कोरोना काल में काफी अच्छी कमाई मानी जा रही है. पिछले चार दिनों में फिल्म ने कुल 12.75 करोड़ रुपये की कमाई करली है. इस लिहाजे से फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और लारा दत्त के साथ हुमा कुरैशी और वाणी कपूर नजर आ रही हैं.
बता दें कि बेल बॉटम’ की स्टोरी रॉ एजेंट अक्षय कुमार की है. फिल्म की कहानी प्लेन हाइजैक को लेकर बुनी गई है. जिसमें 210 लोगों की जान बचानी है. इस तरह अक्षय कुमार इस मिशन को अंजाम देते हैं. फिल्म 1980 के दशक में रची गई है और तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी को भी फिल्म में पेश किया गया है. इस तरह फिल्म में ढेर सारे कैरेक्टर आते हैं, और कहानी चलती रहती है. लेकिन पूरा फोकस अक्षय कुमार पर रहता है. यह एक अक्षय कुमार स्टाइल एंटरटेनर है, जो कई खामियों के बावजूद अक्षय कुमार के फैन्स को पसंद आ सकती है.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…