बेटियां बचाने उतरे शिवराज
प्रदेश में लगातार हो रहे बेटियों से रेप और हत्या के मामलों के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बेटियों के मामा शिवराज बेटियां बचाने की पहल के साथ मैदान में उतरे हैं। धर्मगुरुओं की उपस्थित में भोपाल में बेटी बचाओ कार्यालय के शुभारंभ के साथ इस अभियान की शुरुआत हो गयी है।
इस अभियान के तहत मोहल्ला कमेटी का गठन, अवांछित तत्वों पर नजर रखना, नशे का कारोबार खत्म करना, छेड़छाड़ करने वालों को सबक सिखाना और बेटियों को सेल्फ डिफेंस का पाठ पढ़ाना शामिल हैं। शिवराज ने बलात्कारियों को फांसी की सजा देने की वकालत करते हुए कहा कि कानून तो हमने बना दिया है लेकिन कानून को अंजाम तक भी हमें ही पहुंचाना होगा, साथ ही समाज को भी जागना होगा तभी यह घृणित अपराध बंद होगा।
भोपाल में बेटी बचाओ अभियान शुरू
धर्मगुरुओं ने किया कार्यालय का शुभारंभ
मोहल्ला कमेटियों का होगा गठन
फांसी के अंजाम तक पहुंचे बलात्कारी
Comments are closed.
Check Also
हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक
भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…