
इंडिया फर्स्ट
मशाल जुलूस निकाल कर जताया विरोध
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेप पीड़िता की मां पर काउंटर केस दर्ज कर उसे जेल भेजने का मामला शांत नहीं हो रहा है। रतनपुर में बंद के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। सोमवार की रात स्थानीय लोगों ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर गए और मशाल जुलूस निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया। इधर, विश्व हिंदू परिषद और ब्राह्मण समाज ने भी पीड़िता की मां की रिहाई और दोषी टीआई के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।रतनपुर पुलिस की ओर से पाक्सो एक्ट के एक एफआईआर ने बवाल मचा दिया है। इस कार्रवाई के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के साथ ही सामाजिक संगठन के लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को रतनपुर बंद के आह्वान के बाद सोमवार को कलेक्टोरेट का घेराव कर जमकर हंगामा मचाया और दुष्कर्म जैसे गंभीर केस में आरोपी के बचाव में काउंटर केस दर्ज करने पर चिंता जताई। साथ ही कहा कि पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है, जो समाज के हर वर्ग के लिए खतरनाक है।
विश्व हिंदू परिषद व सामाजिक संगठनों ने निकाली मशाल रैली
सोमवार की देर शाम विश्व हिंदू परिषद और सामाजिक संगठनों ने रतनपुर में मशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि आरोपी युवक को चरित्र प्रमाण पत्र देने वाले नगर पालिका के पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही पीड़िता की मां को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
पुलिस और प्रशासन मुस्तैद, अतिरिक्त बल तैनात
प्रदर्शनकारी अब इस आंदोलन को प्रदेश स्तर पर ले जाने की तैयारी में है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन ने एक तरफ जहां इसे पुलिस का भूल बताया है। वहीं एसपी संतोष कुमार सिंह ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। लेकिन, टीआई को निलंबित करने के बजाए लाइन अटैच किया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि जांच के बहाने इस गंभीर मामले को ठंडा करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही एसपी पर टीआई का बचाव करने का भी आरोप लगाया है और जांच टीम बनाने पर भी सवाल उठाए हैं।मामला बिगड़ता देख देर रात ही रतनपुर में अतिरिक्त बल की तैनात की गई है। एहतियात के तौर पर पुलिस अफसर व जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। अप्रिय घटना न हो, इसलिए मशाल जुलूस के साथ पुलिस अफसर व जवान भी घुमते रहे। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति की अपील की है।indiafirst.online