ताजमहल को लेकर एक बार फिर विवाद गहरा गया है। उत्तर प्रदेश से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने , ताजमहल को एतिहासिक धरोहर बताने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। संगीत सोम ने, शाहजहां को अपने बाप को कैद करने वाला बताया है। बीजेपी विधायक ने , इतिहास को बदलने की गारंटी दे डाली है। देखिये…क्या कहा बीजेपी विधायक ने।
यूपी की योगी सरकार ने हाल ही में ताजमहल को टूरिज़्म विभाग की बुकलेट से बाहर कर दिया है। इसके बाद से ही लगातार ये मुद्दा …बहस का मुद्दा बन गया है…जिसकी वजह से लगातार नेताओं के भड़काऊ बयान सामने आ रहे है। इस मुद्दे पर जल्द एक बड़ी बहस आप जल्द देख सकेंगे।