ताज पर तक़रार ! शाहजहां अपने बाप को कैद करने वाला ! BJP MLA SPARKS CONTROVERSY.

ताजमहल को लेकर एक बार फिर विवाद गहरा गया है। उत्तर प्रदेश से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने , ताजमहल को एतिहासिक धरोहर बताने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। संगीत सोम ने, शाहजहां को अपने बाप को कैद करने वाला बताया है। बीजेपी विधायक ने ,  इतिहास को बदलने की गारंटी दे डाली है। देखिये…क्या कहा बीजेपी विधायक ने।

यूपी की योगी सरकार ने हाल ही में ताजमहल को टूरिज़्म विभाग की बुकलेट से बाहर कर दिया है। इसके बाद से ही लगातार ये मुद्दा …बहस का मुद्दा बन गया है…जिसकी वजह से लगातार नेताओं के भड़काऊ बयान सामने आ रहे है। इस मुद्दे पर जल्द एक बड़ी बहस आप जल्द देख सकेंगे।

Comments are closed.

Check Also

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…