इंडिया फर्स्ट |भोजपुर | एसपी समेत 150 पुलिस वाले राइफल-पिस्टल लेकर पहुंचे, सरेंडर-सरेंडर चिल्लाते रहे वो भाग गए भोजपुर में एक्सिस बैंक में बुधवार को 15 लाख की डकैती हुई है। सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर 7 से 8 अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में घुसे। बैंक का शटर अंदर से गिरा दिया। स्टाफ को बंधक बनाया। मोबाइल छीने। …