
भोपाल कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आज से प्रदेशभर में दोदिवसीय टीकाकरण महाअभियान का दूसरा चरण शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल के जवाहर चौक में स्थित जैन मंदिर टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीकाकरण महाअभियान-2 का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री प्रभुनाथ चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग समेत स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सितंबर तक प्रदेश में सभी को टीका लगवाने का लक्ष्य दोहराते हुए लोगो को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना त्रासदी के दौरान बड़े दु:ख सहे हैं हमने, कई अपनों को खोया है हमने। इसलिए वैक्सीनेशन के मामले में लापरवाह नहीं होना है। वायरस से बचने का एक मात्र उपाय है वैक्सीन ही है। हमारी कोशिश है कि सितंबर के अंत तक हम वैक्सीन का पहला डोज साढ़े पांच करोड़ लोगों को लगाकर उनकी जिंदगी को सुरक्षित कर लें। औऱ दूसरा डोज दिसबंर के अंत तक लग जाए। ये दोनों डोज लगने के बाद भी अगर संक्रमण होगा तो भी वह जानलेवा नहीं होगा।
https://twitter.com/i/broadcasts/1zqKVXYNrdnJB