सिद्धू ने कहा, स्वतंत्र फ़ैसले नहीं लेने दिए गए तो ‘किसी को नहीं छोड़ूगा’

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि अगर उन्हें स्वतंत्रता के साथ फ़ैसले नहीं लेने दिए गए तो वो ‘किसी को नहीं छोड़ेंगे.’
सिद्धू ने कहा, “मैंने हाई कमांड से कहा कि वो मुझे फ़ैसले लेने दें और मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि राज्य में अगले दो दशकों तक कांग्रेस तरक्की करे. नहीं तो मैं किसी को नहीं छोड़ूगा.” 
सिद्धू के बयान पर टिप्पणी करते हुए पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि वो मीडिया में लगाये जा रहे कयासों पर सिद्धू से सवाल नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा, “मैं उस बयान का संदर्भ देखूंगा. वो पार्टी के अध्यक्ष हैं, उनके अलावा फ़ैसले कौन ले सकता है.”
सिद्धू के बयान को उनके सलाहकार के इस्तीफ़े से जोड़कर देखा जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धू को माली को सलाहकार पद से हटाने के लिए कहा गया था क्योंकि वो लगातार सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट कर रहे थे. शुक्रवार को माली ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…