कस्टमर को ब्रेड के पैकेट में मिला चूहा

इंडिया फर्स्ट। नई दिल्ली। घर पर खाना और ग्रॉसरी डिलीवर करने वाली ऐप्स ने लोगों की जिंदगी आसान बना दी है। कई ऐप्स तो आधे घंटे से भी कम समय में सामान की डिलीवरी करने की बात कहती हैं। ऐसी ही एक ऐप है ब्लिंकइट (BlinkIt), जो 10 मिनट में राशन डिलीवर करने का दावा करती है।

लेकिन एक यूजर के लिए साथ इस ऐप से ग्रॉसरी मंगवाने का अनुभव खराब निकला। उसके ब्रेड के पैकेट में जिंदा चूहा मिला। इंग्लिश ओवन ब्रेड का यह पैकेट पूरी तरह पैक था, यानी इसकी पैकिंग के वक्त ही चूहा पैकेट में पैक हो गया। हैरानी की बात यह है कि ब्रेड की कंपनी से लेकर स्टोर तक और फिर डिलीवरी तक किसी ने इस चूहे को नहीं देखा।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…