
इंडिया फर्स्ट – मेरठ में सराफा कारोबारी के घर पर लूट में विफल हुए आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है। पूरी प्लानिंग की मास्टरमाइंड सराफ विजयवीर रस्तोगी की भतीजी भावना रस्तोगी निकली। जिसने अपनी बेटी और उसके प्रेमी के साथ मिलकर लूट की प्लानिंग रची थी। पुलिस के सामने भावना ने सच भी कबूल लियाा। पूछताछ में ये भी सामने आया कि लेडी डॉन भावना घरों में पर्सनल ट्रेनिंग देने के बहाने दाखिल होती थी।
indiafirst.online