गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ मंदिर सीएम योगी ने पूजा की अर्चना

इंडिया फर्स्ट। उत्तर प्रदेश।

गुरु पूर्णिमा के मौके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में स्थित अपने गुरु के समाधि मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में स्थित गौशाला में गायों को चारा खिलाने के साथ ही गुड़ रोटी भी खिलाया। इसके अलावा सीएम योगी ने हमेशा की ही तरह जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याएं सुनी।

बता दें नाथ पीठ में गुरु-शिष्य परंपरा की शुरुआत पहले नाथ योगी मत्स्येंद्र नाथ और गुरु गोक्षनाथ से शुरू हुई। गुरु गोरक्षनाथ की गुरु भक्ति के कहानियां आज भी लोगों को गुरु सम्मान के लिए प्रेरणा बनती हैं। उनके बाद के नाथ योगियों ने भी इस परंपरा को पूरी श्रद्धा और भक्ति निभाया। गुरुओं के बताए मार्ग पर चलकर ही वर्तमान गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ भी इस परंपरा को समृद्ध कर रहे हैं।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…