कालाबाजारी के अंधकार में उज्जवला
गरीबों की रसोई को समृद्ध करने वाली केंद्र सरकार की योजना उज्जवला को कालाबाजारी अंधकार में ले जा रही है, अधिकारियों के संरक्षण में इस योजना के गैस सिलेंडर खुलेआम होटलों में बेचे जा रहे हैं।
ग्वालियर में उज्जवला के हालात बदतर हो रहे हैं, गैस एजेंसी के संचालक अपने कर्मियों से खुलेआम रिफलिंग करवाकर सिलेंडर की गैस के वजन में सेंध लगा रहे हैं। देखिये ये महाशय एक गैस एजेंसी के ही कर्मचारी हैं।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्य कहते हैं कई बार शिकायत की लेकिन जिला आपूर्ति अधिकारी कोई कार्यवाही नही करते हैं। जिससे सहज ही अंदाज लगाया जा सकता है कि इस कालाबाजारी को सरंक्षण कँहा से मिल रहा है।
ग्वालियर में गैस की कालाबाजारी
उज्जवला के सिलेंडर हो रहे ब्लैक
पीताम्बरा गैस एजेंसी की शिकायतें
जिला आपूर्ति अधिकारी खामोश
Comments are closed.
Check Also
#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।
यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इ…