इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट…यानि ITI… युवाओं को कौशल उन्नयन के जरिए रोजगार से जोड़ने वाली संस्था…लेकिन आज ये संस्थान अपने मकसद से भटका अधर में लटका नजर आता है…और विडंबना देखिए कि इसका कोई पुरसाने हाल नहीं है…ना फेकल्टी के अते पते है और ना ही यहां के औजार काम के रहे जिन्हे थाम कर यहां से निकलने वाले युवा अपने हुनर का कमाल दिखा सकें…इंडिया फर्स्ट ने जब इसकी पड़ताल की तो कई चौकानें वाले खुलासे हुए देखिए इंडिया फर्स्ट की ये चौकानें वाली रिपोर्ट
Comments are closed.
Check Also
सोनाली फोगाट ने मौत से ठीक पहले मां को किया था फोन- ‘खाने में कुछ गड़बड़ है, कोई साजिश रच रहा…’
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो । बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का गोवा में निधन हो गया. ह…