लालच बुरी बला है लालच में आकर व्यक्ति अपना सब कुछ गंवा देता है…यही संदेश देता है नाटक जादू का सूट जिसका आज भोपाल में मंचन किया गया…
एक राजा था जिसे नए नए कपड़े पहनने की बेहद शौक था और इसी शौक के चलते वो सब कुछ करने को तैयार हो जाता था जादू का सूट एक ऐसे ही राजा की कहानी बयां करता है शहीद भवन के सभागार में आज इस नाटक का मंचन किया गया…नए वस्त्र पहनने के शौकीन राजा रेशम लाल का इस नाटक में किरदार निभाया सजल दायम्मा ने जिनके अभियनय ने ऐसा जादू जगाया कि जादू का सूट देखने आए दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए…
इस नाटक में दिखाया गया कि किस तरह नए कपड़ों का शौकीन राजा ठगों का शिकार बनता है और किस तरह वो अपना सबकुछ गंवाकर वस्त्रहीन हो जाता है…इस नाटक ने गुदगुदाया भी और अंत में ये सीख दे गया कि लालच का परिणाम क्या होता है…सजल दायम्मा के साथ मंत्री दर्जी और ठगों का किरदार निभाने वाले सभी कलाकारों का अभिनय इतना प्रभावशाली था कि लगा की नाटक के सारे किरदार मंच पर जीवित हो उठे हों…
पीपल्स थियेटर कल्चरल एजुकेशन वेलफेयर समिति द्वारा प्रस्तुत और प्रसिद्ध नाट्यकर्मी अलंखनंदन द्वारा लिखित ये नाटक अंग्रेजी की बाल कथा द एंपरर्स न्यू सूट पर आधारित है जिसका निर्देशन किया देवान्शी सोनी सिन्हा ने….