MP में मानसून का दूसरा ब्रेक

इंदौर और भोपाल समेत प्रदेशभर में अगले 5 दिन खिलेगी धूप, 15 अगस्त तक शाम के समय बूंदाबांदी की संभावना

मध्यप्रदेश में मानसून ने फिर ब्रेक ले लिया है। जुलाई के बाद यह दूसरी बार है, जब मानसूनी एक्टिविटी रुकी है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि सिस्टम के हिमालय के तराई के इलाकों में जाने के कारण भोपाल और इंदौर समेत पूरे मध्यप्रदेश में बारिश का दौर अभी थम गया है। अगले चार-पांच दिन तक इसी तरह धूप निकलेगी और शाम और रात में हल्की बारिश होगी। इस बार मानूसन के उत्तर की तरफ जाने से इंदौर में कम बारिश हुई, जबकि ग्वालियर-चंबल में जमकर पानी गिरा। भोपाल में भी इस बार तेज बारिश नहीं हुई, लेकिन रिमझिम फुहारों ने बारिश का कोटा पूरा कर दिया।

15 अगस्त के बाद दूसरा सिस्टम बनने की उम्मीद
वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि फिलहाल मौसम साफ हो चुका है और अभी कोई भी एक्टिव सिस्टम नहीं बन रहा है। ऐसे में आसमान साफ तो रहेगा, लेकिन हल्की बूंदाबांदी और धूप-छांव होती रहेगी। इस बार 15 अगस्त के दिन सिर्फ हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है, कहीं तेज बारिश की संभावना अभी तक नहीं है। अगला सिस्टम 15 अगस्त के बाद ही बनने की उम्मीद है। यह बंगाल की खाड़ी की तरफ से ही हो सकता है, क्योंकि सितंबर में अधिकांश सिस्टम बंगाल की खाड़ी में ही बनते हैं।

इंदौर में महीने के अंत तक अच्छी बारिश की संभावना
साहा ने बताया कि इस बार सिस्टम के उत्तर की तरफ रहने के कारण इंदौर में अच्छी बारिश नहीं हो सकी है। इस कारण बारिश के कोटे से करीब 20% कम हुई है। इंदौर में अब तक करीब 16 इंच बारिश हुई है, जबकि 20 इंच होनी चाहिए थी। यह सामान्य से 4 इंच कम है। अब अगस्त के अंत तक अगर मानसूनी गतिविधियां नीचे रहती है, तो फिर इंदौर में भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।

भोपाल में अभी तेज बारिश नहीं
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में अब तक करीब 26 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि इस दौरान सामान्य कोटा 23 इंच का होता है। यह सामान्य से 3 इंच ज्यादा है। भोपाल में तेज बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है। रिमझिम फुहारों के कारण बारिश का कोटा पूरा हुआ है। अब अगला सिस्टम बनने के बाद हो सकता है कि भोपाल में भी तेज बारिश हो जाए।

Comments are closed.

Check Also

#J&K FIRST। DEVELOPMENT IS ONLY AGENDA OF MODI GOVT.- JITENDERA SINGH

INDIA FIRST. SRI NAGAR. BASHARAT ABDULLAH. Development is still our agenda and we will aga…