विमेंस अंडर-19 वर्ल्डकप फाइनल में छाई MP की बेटी

इंडिया फर्स्ट। मध्य प्रदेश। क्रिकेट। दक्षिण अफ्रीका में रविवार रात खेले गए ICC विमेंस अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप को टीम इंडिया ने जीत लिया। रविवार को खेले गए फाइनल में भारत की बेटियों ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। मैच में MP की बेटी सौम्या तिवारी ने विनिंग पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए। जीत के बाद भोपाल में घर पर मैच देख रहे उनके माता-पिता और बहन साक्षी की आंखों में आंसू आ गए।

मां भारती ने इस मौके पर कहा कि बेटी ने फक्र से सिर ऊंचा किया। हमें उस पर नाज है। मैच शुरू होने के एक घंटे पहले से सौम्या की मां पूजा पर बैठ गई थीं। वे लगातार बेटी की जीत के लिए प्रार्थना करती रहीं। उनका कहना था कि जब तक बेटी नहीं जीतेगी, वह पूजा से नहीं उठेंगी।

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 17.1 ओवर में 68 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें सौम्या और त्रिशा ने 24-24 रन की पारी खेली। कप्तान शैफाली वर्मा ने 15 रन बनाए।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…