अब कनाडा में दिखा संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट

इंडिया फर्स्ट। ओटावा। अमेरिका के बाद शनिवार को कनाडा में भी एक संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट नजर आया। कनाडा के यूकॉन प्रान्त में सिलेंड्रिकल आकार के इस ऑब्जेक्ट को अमेरिकी फाइटर जेट F-22 ने मार गिराया है। F-22 ने ऑब्जेक्ट को मार गिराया है। कनाडाई फोर्स जल्द ही इसका मलबा बरामद कर जांच के लिए भेजेगी।

शुक्रवार को अमेरिका के अलास्का में भी ऐसा ही ऑब्जेक्ट दिखाई दिया था। उस वक्त भी अमेरिकी फाइटर जेट ने 40 हजार फीट की ऊंचाई पर दिखे इस ऑब्जेक्ट को मार गिराया। बीते दिनों में संदिग्ध ऑब्जेक्ट दिखने की यह तीसरी घटना है। 5 फरवरी को अमेरिकी एयर स्पेस में चीनी स्पाई बैलून को F-22 फाइटर जेट्स से शूट किया गया था। बैलून का मलबा साउथ कैरोलिना के समुद्र में गिरा था।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…