तीन ललाक का मसला सुलझाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को एक और सौगात देने का फैसला किया है…PM मोदी अब एक ऐसा कानून लाने जा रहे है जिसके बाद मुस्लिम महिलाएं अकेले भी हज यात्रा पर जा सकेंगी…लेकिन इस ऐलान के बाद ज्यादातर मुस्लिम महलाओं की माने तो हज यात्रा पर किसी महिला का अकेले जाना एक तो जायज नहीं है दूसरा शौहर ये बेटे के साथ जाना ज्यादा सेफ है बनिस्पद अकेले जाने के…ये बात भी सच है कि महिलाओं को इस्लाम में पुरुषों से ज्याद हक और हुकूक मिले है लेकिन शिक्षा की कमी और समाज में पुरुषों का एकाधिकार जो सदियों से चला आ रहा है ये भी एक कारण है कि महिलाएं अकेले हज पर जाने में हिचक महसूस करेंगी लेकिन तीन तलाक के फैसले से उन्हे जरूर एक नई उम्मीद दिखी है आइए जानते है क्या सोचती है भोपाल की मुस्लिम महिलाएं PM मोदी के इस फैसले के बारे में …
PM मोदी लाएंगे नया कानून
मुस्लिम महिलाएं अकेले कर सकेंगी हज
मुस्लिम महिलाओं के हक की बात
असमंजस में मुस्लिम महिलाएं
पशोपेश में ख़्वातीन!