कृषि उपज मंडी का रीजनल मैनेजर 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

इंडिया फर्स्ट। जबलपुर।

मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है, इसके बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज कृषि उपज मंडी में लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।

यहां रीजनल मैनेजर मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के ऑफिस में दबिश दी। लोकायुक्त पुलिस ने रीजनल मैनेजर संदीप बिसरिया को 10 हज़ार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी ने 10 हज़ार की रिश्वत वेयर हाउस का किराया पास करने की एवज में मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर लोकयुक्त ने छापा मारा है। वेयरहाउसिंग के मंडी स्थित कृषि मंडी स्थित कार्यालय में का मामला है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

Blackjack High Suggestions, Dealer Tells & Tournament Strategies

Set a complete bankroll and a session bankroll that you’ll take with you for individual pl…