
इंडिया फर्स्ट । भोपाल ।
19 जून 2023 से 27 जून 2023 तक गुप्त नवरात्रि के महाकाल के समय जप,तप, साधना करके 10 महाविद्याओं की सिद्धि शक्ति प्राप्त होगी 10 महाविद्याओं की सिद्धि शक्ति प्राप्ति के लिए इन शक्तियों का आवाहन पूजनकाल की जानकारी आवश्यक है |महा तांत्रिक ऋषि श्रृंगी जी द्वारा गुप्त नवरात्रि के गुप्तकाल की खोज की गई थी गुप्त नवरात्रि की सभी शक्तियां तांत्रिक देवियां हैं इनके आवाहन के अलग-अलग स्थान एवं आवाहन काल है |
जैसे गुप्त नवरात्रि में घर में पूजन आवाहन हेतु भुनेश्वरी देवी, मातंगी देवी, कमला देवी एवं तारा देवी प्रमुख है उनकी साधना का काल प्रातकाल होता है यह ब्रह्म साधना से संबंधित शक्ति सिद्धि दायक होती है यह साधना काल निष्काम भाव से साधना करने का होता है।
सायंकाल प्रदोष काल में विष्णु साधना से संबंधित माताओं मैं मां बगलामुखी, मां छिन्नमस्ता एवं मां धूमावती की पूजा मंदिरों एवं साधना स्थलों पर की जाती है यह सौभाग्य प्रदान करने वाली सिद्धि शक्ति की साधना सकाम भाव से की जाती है ।
तीसरा काल महानिशा काल अर्धरात्रि मैं महारुद्र से संबंधित त्रिपुर साधना शमशान में की जाती है जिसमें त्रिपुरसुंदरी ,त्रिपुरभैरवी, त्रिपुरकालिका की सिद्धि शक्ति प्राप्त होती है |प्रातःकाल की गई जप साधना से मंत्र सिद्धि होती है सायंकाल की गई पूजाभक्ति से यंत्र सिद्धि होती है एवं महा निशाकाल में की गई अघोरसाधना से तंत्र सिद्धि होती है ।तीनों काल में की गई पूजा से महाकाल की सिद्धि शक्ति प्राप्त होती है जो महातांत्रिक श्रृंगी ऋषि जी को प्राप्त थी।गुप्त साधना में श्रद्धा भक्ति एवं समर्पण की आवश्यकता होती है ।गुप्त साधनाएं मंत्र दीक्षा के पश्चात ही प्रारंभ करनी चाहिए सबसे पहले गुरु के सानिध्य में ,फिर स्वयं के सानिध्य में ,पश्चात शिष्य के सानिध्य में करना चाहिए।जब तीनों प्रकार से सफलता प्राप्त हो जाती है, तब साधना सिद्धि शक्ति मैं बदल जाती है ।इस बार 19 जून सोमवार को माताओं का आगमन हाथी पर सवार होकर लक्ष्मी रूप में हो रहा है अतः देश प्रदेश में सुख वैभव एवं लक्ष्मी की वृद्धि होगी |
आप सभी को आध्याशक्ति की कृपा प्राप्त हो जय माताजी ,जय गुरुदेव ।
पंडित विनोद गौतम
ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल
98273 22068
www.indiafirst.online