राज कुंद्रा केस के बीच अपनी लाइफ का ‘पॉज’ बटन नहीं दबा सकती हैं शिल्पा शेट्टी, बोलीं-हर पल जियो जिंदगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की लाइफ में पति राज कुंद्रा की वजह से भले ही उथल-पूथल मचा हुआ है, लेकिन वह अपनी लाइफ में पॉजिटिव बनी हुई हैं। इस बात का सबूत शिल्पा का शेट्टी का इंस्टाग्राम पोस्ट ही है। जिसके जरिेए वह खुद को और लोगों को ‘मुसीबत के वक्त’ कैसे धैर्य और साहस से काम लेना चाहिए ये बताते हुए दिख रही हैं। शिल्पा ने अपने हालिया पोस्ट के जरिए लोगों को ये बताया है कि वह किसी भी हाल में अपने लाइफ में ‘पॉज बटन’ नहीं दबा सकती हैं, क्योंकि कठिन परिस्थियों में भी उन्हें जीना है। 
दरअसल, शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से एक किताब का एक अंश शेयर किया है। पैराग्राफ को देखकर लग रहा है कि ये कोई मोटिवेशन बुक है, जिसमें ‘नाकारात्मक और तनावपूर्ण’ लाइफ हो जाने पर भी जीवन में आगे बढ़ने और जीना जारी रखने के महत्व पर प्रकाश डाला गया है। इस शेयर करते हुए शिल्पा ने  “हर पल जियो” स्टिकर के साथ शेयर किया है। 
शिल्पा ने जो किताब का जो पैराग्राफ शेयर किया है उसमें लिखा है, “हम अपने जीवन में ‘ ‘पॉज’ बटन नहीं दबा सकते हैं। क्योंकि हर दिन मायने रखता है, चाहे हम अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हों या सबसे खराब। भले ही हम एक समय जीवन तनावपूर्ण हो जाता है, लेकिन हम निकाल सकते हैं, तो क्या हम वास्तव में चाहते हैं? हमारे जीवन की घड़ी चलती रहती है चाहे कुछ भी हो जाए। हमारे पास वास्तव में केवल समय है। उस समय को हमेशा के लिए खोने से हर पल को जीना बेहतर है। जितना हो सके मैं अपने जीवन में एक समय निकालना चाहती हूं, मैं हर पल को पूरी तरह से जीना चाहूंगी, “

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…