#Bhopal #Congress #Delhi ! कांग्रेस का Delhi मिशन Modi सरकार से है टशन

14 दिसंबर याने शनिवार को कांग्रेस द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जाना है। इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन से एक विशेष ट्रैन से दिल्ली रवाना हुए | इसके अलावा हवाई मार्ग से भी कई कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना हुए जिनमे  कमलनाथ सरकार के मंत्री और कांग्रेस विधायक भी शामिल थे |

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…