पति के बारे में सवाल पूछने पर भड़कीं शिल्पा शेट्टी, बोलीं- मैं राज कुंद्रा हूं क्या? देखें वायरल Video

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो आए दिन लाइमलाइट में रहती हैं. शिल्पा के फैन्स उनके सभी पोस्ट को खूब पसंद करते हैं और उसे कुछ ही देर में वायरल भी कर देते हैं. इन दिनों अभिनेत्री अपने पति राज कुंद्रा की वजह से कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं. जब से राज कुंद्रा का नाम पोर्नोग्राफी केस से जुड़ा है, तब से लोग शिल्पा की लाइफ में और भी ज्यादा दिलचस्पी लेने लगे हैं. शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो इस समय खूब चर्चा में है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो किसी इवेंट का है, जिसमें शिल्पा इंटरव्यू देती हुई देखी जा सकती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही एक रिपोर्टर ने शिल्पा से उनके पति राज कुंद्रा के बारे में सवाल करना शुरू किया, शिल्पा उनकी बात बीच में ही काटती हुई कहती हैं, ‘मैं राज कुंद्रा हूं? मैं उसके जैसी लगती हूं? नहीं नहीं…मैं कौन हूं?’. शिल्पा ने जिस तरह से जवाब दिया, उसे देखकर तो यही लगता है कि पति राज कुंद्रा के नाम को बीच में लाना उन्हें जरा भी पसंद नहीं आया. गौरतलब है कि हाल ही में राज कुंद्रा दो महीने की जेल के बाद बेल पर रिहा हुए हैं.

बात करें एक्ट्रेस की तो इन दिनों उन्हें डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में बतौर जज देखा जा रहा है. हाल ही में शिल्पा प्रियदर्शन की फिल्म हंगामा 3 में भी नजर आई थीं, जिसमें उनके काम की लोगों ने खूब सराहना की थी.

 

Comments are closed.

Check Also

Как начать играть в онлайн-казино: полное руководство1

Share on: WhatsApp …