
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। कंगना पिछले साल लॉकडाउन लगने के बाद ही ट्विटर पर आई थी और अपने बेबाक बयानों के कारण काफी चर्चा में रहती थी. गना रनौत अपने अनोखे अंदाज के कारण खबरों में काफी चर्चित रहती हैं. इन दिनों वो किसान आंदोलन को लेकर काफी सक्रिय है. बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों को खालिस्तानी बताया था.हाल ही में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर ऋतिक रोशन द्वारा लिखे गए एक लेटर के जवाब पर भी कंगना ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है. वैसे कंगना ओर ऋतिक का लेटर का सवाल जवाब का पुराना मामला है. खैर छोड़िए, अब सोशल मीडिया में कंगना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पहले प्यार और ‘किस’ के बारे में बता रही है.
READ MORE : तमिल एक्ट्रेस बोली- वे खाने के बिना तो रह सकती हैं लेकिन सेक्स बिना नहीं
कंगना काफी रोमांटिक है. आए दिन वो सोशल मीडिया में अपने द्वारा लिखी हुई कविता वगैरह पोस्ट किया करती है इसके साथ ही वो अपने निजी जीवन से जुड़ी कुछ चीजें भी अपने फैंस से शेयर करती रहती है. कंगना के किस्से काफी हैरान करने वाले होते हैं. एक बार कंगना ने अपने निजी जीवन को लेकर कुछ खुलासे किए, जिसमें उनके पहले प्यार का किस्सा भी शामिल था.कंगना ने बताया कि वो अपने टीचर पर अपना दिल हार गई थी. इतना ही नहीं कंगना ने ये भी बताया कि कंगना का पहला किस कैसा रहा. अपने पहले किस के बारे में बतेते हुए कंगना ने ख़ुलासा किया था.
कंगना काफी रोमांटिक है. आए दिन वो सोशल मीडिया में अपने द्वारा लिखी हुई कविता वगैरह पोस्ट किया करती है इसके साथ ही वो अपने निजी जीवन से जुड़ी कुछ चीजें भी अपने फैंस से शेयर करती रहती है. कंगना के किस्से काफी हैरान करने वाले होते हैं. एक बार कंगना ने अपने निजी जीवन को लेकर कुछ खुलासे किए, जिसमें उनके पहले प्यार का किस्सा भी शामिल था.कंगना ने बताया कि वो अपने टीचर पर अपना दिल हार गई थी. इतना ही नहीं कंगना ने ये भी बताया कि कंगना का पहला किस कैसा रहा. अपने पहले किस के बारे में बतेते हुए कंगना ने ख़ुलासा किया था.indiafirst.online