
इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल । अगर आप संगीत सुनने के शौकीन है तो आपके लिए 12 मार्च को स्थानीय रविन्द्र भवन में एक शानदार संगीत कार्यक्रम ,रहें न रहें हम *गुंजन फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने जा रहा है जिसमे शहर के स्थानीय गायक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
गुंजन फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती रजनी यादव ने बताया 12 मार्च को शाम 5 बजे से रविन्द्र भवन में गुंजन फाउंडेशन के बैनर तले होने वाले इस आयोजन में श्रद्धेय लता जी को उनके गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जाएगी इस कार्यक्रम में देश के विख्यात गायक श्री अनूप जलोटा मुख्य अतिथि होंगे ।और अपनी प्रस्तुति भी देंगे एवं सुप्रसिद्ध गायक और म्यूज़िक मेंटर श्री कैलाश यादव की गाई हुई ग़ज़ल के वीडियो का विमोचन भी करेंगे । साथ ही स्थानीय कलाकर जिनमे अजय सक्सेना,रंजीव साहनी,वरुण यादव,राकेश तिवारी,प्रभाकांत कटारे,इंदरपाल सिंह गुलाटी,राधारमण त्रिपाठी,डॉ संजय श्रीवास्तव,सुभाष भावनानी,यशपाल कुमार ,राजेश वर्मा,दीपक आसाई,राहुल शर्मा, मुकेश दाते,पंकज बाथम,आशीष श्रीवास्तव,उज्ज्वल कटारे,श्रीमती अरुणा साहनी,तिथि सक्सेना,मधु तिवारी,रीटा देराश्री,नूतन सक्सेना,किरण भावनानी,डॉ वीणा श्रीवास्तव,डॉ ऋचा निगम,मंजू बाथम अपने फिल्मी गीतों की प्रस्तुति देंगें। कार्यक्रम के उदघोषक होंगे डॉ विनोद गुप्ता ।indiafirst.online