
इंडिया फर्स्ट|भोपाल
भोपाल में पत्नी को लेने आया था, नहीं गई को मासूम की कर दी हत्या भोपाल में एक पिता ने अपने चार महीने के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे वजह बस इतनी थी कि पत्नी ने नशे में धुत पति के साथ रात में घर लौटने से मना कर दिया था।इसी बात से गुस्साए पिता ने बेटे को पत्नी की गोद से खींचा और गला दबाकर मार डाला। बच्चे के रोने की आवाज आनी बंद हुई तो आरोपी पिता उसे वहीं छोड़कर भाग निकला। मां-मामा बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को भोपाल के मुबारकपुर जोड़ से गिरफ्तार कर लिया है।
घटना राजधानी के गांधीनगर क्षेत्र की है। जहां बीडीए क्वार्टर, गोंदरमऊ की रहने वाली संगीता वर्मा की शादी 2015 में गांव बड़वेली, खिलचीपुर जिला राजगढ़ निवासी संजय उर्फ संजू वर्मा (30) से हुई थी। रक्षाबंधन पर संगीता अपने चार महीने के बेटे आर्यन के साथ मायके आई थी। 8 सितंबर को संजू उसे लेने ससुराल पहुंचा था। इसके बाद तीन दिनों से वहीं पर था। शनिवार शाम करीब 6 बजे वह नशे की हालत में आया और पत्नी से घर चलने की जिद करने लगा।
indiafirst.online