
इंडिया फर्स्ट। अमेरिका। अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी FBI की एक टीम ने प्रेसिडेंट के डेलावेयर के घर की तलाशी ली है। बाइडेन का यह घर पुश्तैनी है। FBI टीम ने यहां क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स गायब होने के सिलसिले में तलाशी ली है। इसके पहले भी FBI ने बाइडेन के इसी घर की तलाशी ली थी और उस वक्त उनके गैरेज और लाइब्रेरी में कुछ सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स मिले थे।
फेडरल डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस भी FBI की इस जांच में शामिल है। कुछ दिन पहले इसी टीम ने वॉशिंगटन में बाइडेन के एक पुराने ऑफिस की भी तलाशी ली थी। डेलावेयर में बाइडेन के दो घर हैं। एक विलमिंगटन और दूसरा रेहोबोथ में।
indiafirst.online