#MP ।विकास का मूल्यांकन करना है तो अतीत के पन्नों को पलट कर देखें: गोविंद सिंह राजपूत

इंडिया फर्स्ट। सागर ।

ग्राम कनेरागौड़ के शक्ति केन्द्र की बैठक में शामिल हुये मप्र के राजस्व एवं परिवहन मंत्री

ग्राम कनेरागौड़ में शक्ति केन्द्र की बैठक आयोजित की गई जिसमें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुये। राजस्व एवं परिवहन गोविंद सिंह राजपूत ने बैठक में आये सभी भाजपा के पद अधिकारी एवं बूथ प्रभारी बीएलओ महामंत्री एवं कार्यकर्ताओं का गमछा पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का नया निर्माण हुआ है 21वीं सदी का भारत अब नई सोच नई अप्रोच के साथ काम कर रहा है।

राजपूत ने कहा कि अगर विकास का सही मूल्यांकन करना है तो पुराने समय में झांक कर देखो
जहां विकास के नाम पर सिर्फ वादे हुआ करते थे लेकिन भाजपा ने जमीन पर काम करके दिखाया है गांव गांव में सड़कों का जाल हर वर्ग के लिये योजनायें महिला सशक्तिकरण शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय ऐसे उदाहरण है जिससे पता चलता है कि राष्ट्रहित के बारे में जो पार्टी काम करती है वह झूठे वादे नहीं काम करके दिखाती है भाजपा ऐसी ही पार्टी है जो सबके साथ सबके विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।

राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश नित नये आयाम गढ़ रहा है। लाड़ली बहना योजना ने महिला सशक्तिकरण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है इतना ही नहीं लाड़ली बहना योजना में भविष्य में 3000 की राशि की जायेगी। राजपूत ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों का आवाहन करते हुये कहा कि किसी के बहकावे में ना आये विकास के लिये संकल्पित पार्टी भाजपा के साथ अपना विकास सुनिश्चित करें। राजपूत द्वारा इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ. वीरेन्द्र पाठक, मंडल अध्यक्ष कमल कुर्मी, रणबहादुर सिंह छुट्टू राजा, जिला पंचायत सदस्य अर्पणा यादव, लोकमन लोधी, महेश पटैल, प्रेम पटैल, धर्मेन्द्र कुर्मी, जमना अहिरवार, विजय दुबे, विनोद पटैल, सुदामा चौधरी, गोरेलाल पटैल, मोनू पटैल, दीनदयाल दीक्षित, दुर्गा अहिरवार सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…