
कमल पटेल का किसानों को संदेश बोहनी करिए कमल खिलाते रहिए…
खेत में पहुंचकर खुद ट्रैक्टर की स्टेरिंग संभाल बोहनी की मंत्री कमल पटेल ने……
https://youtube.com/live/HggtWFHNVWk?feature=share
इंडिया फर्स्ट । हरदा /भोपाल।
मध्यप्रदेश के मंडला जिले में मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने हरदा में खेत में पहुंचकर सोयाबीन फसल की बोहनी शुरू कर दी। खुद किसान मंत्री पटेल ने ट्रैक्टर की स्टेरिंग संभाली और खेत में शुरू हो गए बोहनी करने।

खेत में किसान के रूप में बोहनी का संदेश देते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल का संदेश साफ है कि मध्यप्रदेश में किसानों की सरकार है और किसानों के लिए सरकार खेत में खड़ी हुई है। इसलिए चिंता न करें किसान भाई कमल के फूल की तरह मुस्कुराते रहें और प्रदेश में कमल खिलाते रहे। फसल लहराती रहे। सरकार समर्थन मूल्य पर आप की फसल की खरीदी करेगी। डोंट वरी बी हैप्पी। देश में मोदी और प्रदेश में शिवराज है ना । indiafirst.online